What is E-Mail address and how to send E-mail full details in Hindi
Vinod - December 10, 2020ईमेल क्या होता हैं – What is Email in Hindi?
ईमेल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों द्वारा किसी network के जरिए Information send-receive करने का एक साधन है. Email का मतलब Electronic Mail होता है. office, अदालतों,schools, कॉलेजों जैसे सभी जगहों पर Email को सूचना भेजने तथा प्राप्त करने का official तरीका बना लिया गया है.
हम normal पत्र लिखते समय उसमें प्राप्त करने वाले का नाम (Receiver), पता (Address), संदेश (Message) और नीचे भेजने (Sender) वाले का नाम लिखते है. फिर उसे भेजने के लिए नदजीक के Post Office में जाकर उसे Post Box में डाल देते है. और पत्र प्राप्त करने वाले के पास कुछ दिनों में चला जाता है.
बिल्कुल इसी तरह ही Email में भी प्राप्त करने वाले का नाम (Receiver), पता (E-mail ID), और संदेश (Body) को लिखना पडता है. Email में भेजने वाले का नाम अलग से नही लिखना पडता है. इसमें भेजने वाले का नाम Automatic Receiver के पास चला जाता है.
और इसके बाद Send पर clickकरना पडता है. और Email कुछ ही सेकण्डों में Receiver के पास पहुँच जाता है.
आप internet के द्वारा मिनटों में अपने संदेश को भेज तथा प्राप्त कर सकते है. यह सुविधा Email Service Providers द्वारा मुफ्त दी जाती है.
दुनियाभर में लोग एक-दूसरे को Mails Send तथा Receive करते है. आप अपने friends,family,staff, bossआदि को Email Send कर सकते है.
इसके लिए बस आपको एक Email ID, Internet की जरूरत होती है. जिस व्यक्ति के पास Email address है, उसे कोई भी व्यक्ति जिसके पास भी Email address है, Mails Send तथा Receive कर सकता है.
Read also :- 8 Key Things to Know Before You Buy a New Computer
Read also :- MS Word क्या है सीखें हिंदी में …..
4 Best mail Providers
- Gmail – दुनिया का एक लोकप्रिय फ्री ईमेल प्रोवाइडर है Gmail यह गूगल की सर्विस है. इसलिए, इसका उपयोग दुनियाभर में मौजूद इंटरनेट यूजर्स के अलावा बड़-बड़े बिजनेस ऑनर ईमेल आइडी बनाने के लिए करते है.
- Yahoo! Mail – इसके फीचर और सर्विस आज की जरूरत के अनुसार ही काम कर रही है. इसलिए, याहू! मेल भी आपके लिए ईमेल आइडी बनाने के लिए बढ़िया टूल है.
- Zoho Mail – जोहो मेल भी ईमेल आइडी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
- Rediffmail – यदि आप अपने दोस्तों से अलग दिखना चाहते है तो आप Rediffmail का इस्तेमाल कर सकते है. बाकि सेवाएं लगभग समान ही है .
Read also :-Search Engine क्या है और Search Engine कैसे काम करता हैं?
Read also :- jio phone me screenshot kaise le
Part of E-mail address
1. Username
यूजरनेम, Email ID का @ से पहले वाला भाग होता है. इसका इस्तेमाल Email Account में Log in करने के लिए किया जाता है. तथा यह उस व्यक्ति की पहचान होती है. जिसे Email भेजते है और प्राप्त करते है. इसे हम अपनी इच्छा के अनुसार चुनते है. हमारे उदाहरण में abc@gmail.com id में abc यूजरनेम है.
2. Domain Name
Email Address में @ के बाद वाला भाग Domain Name होता है. यह उस Server/Computer का नाम होता है, जहाँ से Internet के द्वारा हमारी सुचनाओं का आदान-प्रदान होता है.
3. @ का चिन्ह
इसे AT बोला जाता है. इसे Email Address में Username और Domain Name को अलग करने के लिए useकिया जाता है. यह Email ID का उपयोगी हिस्सा होता है.
ईमेल सर्विस के लाभ:-
- सबसे बड़ी और महत्तपूर्ण बात की यह बिल्कुल फ्री है |
- दूसरी की इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान और सरल है |
- और आप इसमें अपने इलेक्ट्रॉनिक डॉक्युमेंट्स जैसे फोटोस,मार्कशीट,आधारकार्ड,वोटरकार्ड और मेसेजस आदि को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज़ करके रख सकते हैं|
- इससे आपके timeऔर (Money) दोनों की बचत होती है और आपको फालतू मे परेशान भी नहीं होना पड़ता है|
Calendar
M | T | W | T | F | S | S |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 |
8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 | 14 |
15 | 16 | 17 | 18 | 19 | 20 | 21 |
22 | 23 | 24 | 25 | 26 | 27 | 28 |
Leave a Reply