TALLY क्या है
Vinod - September 29, 2020What is TALLY ?
टैली का अर्थ रुपयो कि अकाउंटिंग करना गिनना व्यवस्थापन व रिकार्ड रखना है। माल कहाँ गया कहाँ से आया किस चीज़ पर व्यय हुआ आज कितना व्यय हुआ। कितना माल निकाला किसने निकाला ये सब कार्य टैली के अन्तर्गत आते है।

यह एक ऐसा Software होता है जिसके अंतर्गत हम सभी Company, Business Data को एक सुरक्षित Software में उस सभी कामों के विवरण का लेखा-जोखा को सही तरीके से करना ही Tally कहलाता है. इसके अंतर्गत हम Company Creating, Ledger Creating, Voucher Creating, Group Creating, Sub Group Creating का काम सफलता पूर्वक करते है.
Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं.
TALLY क्या है
Tally कैसे सीखे
Tally सीखना बहुत ही आसान है आप अपने किसी भी नज़दीकी Institute में जाके इसे सिख सकते है । इसे सीखने में ज्यादा ख़र्चा नहीं आता और आप इसे बहुत ही जल्द सीख जायेंगे। अगर आपके पास इसे सीखने के पैसे नहीं है तो आपको निराश होने की कोई जरुरत नहीं है आप चाहे तो खुद से भी इसे बड़ी ही आसानी से सीख सकते है सबसे पहले आप Tally Software Download कर ले और इसे सीखना शुरू करे आप इसे Youtube से बहुत ही आसानी से सीख सकते है ज़रूरी नहीं है की आप पैसे खर्च करके ही इसे सीखे। घर बैठे भी इसे बहुत ही आसानी से सीखा जा सकता है । Youtube पर बहुत से ऐसे Channels है जो बहुत ही अच्छे से Full Detail में इसे सिखाते है। चाहे तो कुछ ही दिनों में इसे सीख सकते हैं। TALLY सीखते समय इसका अभ्यास करना बहुत जरुरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप इसे अच्छे से नहीं सिख पाएंगे।
Tally के कुछ Basics

Capital– किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए निवेश की गई राशि को Capital कहते है। इसके अलावा इसे Equity भी कहते हैं।
Purchase– किसी भी Businessman द्वारा ख़रीदे गए सामान को Purchase कहते है।
Sales– एक व्यापारी द्वारा अपने ग्राहकों को बेची जाने वाले सामान को Sales कहते है।
Receipts– यह एक प्रकार का Document है जो प्राप्त-कर्ता द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज़ है।
Journal Entries– जहा लेनदेन का Record रखा जाता है।
Profit– कितना लाभ हुआ।
Loss– कितना नुक्सान हुआ।
Assets– बिज़नेस से जुडी सभी चीज़ो को Assest कहते है।
Liabilities– ये ऐसे सामान होते हैं जो किसी से कर्ज के रूप में लिए जाते हैं।
Nominal Account– इसे हम नाम पात्र खाता से जानते है जैसे वेतन, किराया, मजदूरी इत्यादि।
Transaction– लेनदेन के कार्य को Transaction कहते है।
Tally के फायदे

Manage Accounts Easily
Tally से आप आसानी से व्यापार के सभी एकाउंटिंग के काम आसानी से store कर सकते हो। इसके जरिये आप अपने कामकाज का मेनेजमेंट कर सकते हैं। एवं किसी भी अकाउंट का पक्ष का नजरिया प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही कोई निर्णय लेने से पहले रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हो।
One-Stop GST solution
हमारी टैक्स प्रणाली में GST को शामिल करने के बाद से, आप अपने GST को भरने या वापसी के लिए और कई अन्य लोगो को इसकी गणना करने में कठनाई महसूस होती थी लेकिन टैली ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं, यह त्रुटियों का पता लगाता है और इसे सुधारता है, अपना चालान बनाता है, फ़ाइल रिटर्न GST आपको इसके साथ मदद करता हैं।
Bank Reconciliation
टैली ऑटो बैंकिंग लेनदेन को ठीक करता है जो मैन्युअल रूप से गलत दर्ज किया गया था। यह समय बचाने और त्रुटि से बचने में मदद करता है। यह सभी प्रकार के पोस्ट-डेटेड चेक का रिकॉर्ड रखें, यह साथ ही नकदी जमा पर्ची जेनरेट भी करता है, प्रिंट चेक करना और बैंक में किए गए कई अन्य काम टैली में किए जा सकते हैं।
Quick Decisions
बढ़ते व्यवसाय को भी एक महान गति के रूप में करने का निर्णय लेने की आवश्यकता है। Tally आपको आपके सभी काम की रिपोर्ट प्राप्त करने में मदद करता है जो आपकी निर्णय प्रक्रिया को तेज़ बनाती है। व्यापार बकाया, स्टॉक उम्र बढ़ने विश्लेषण, लागत अनुमान, लाभप्रदता विश्लेषण और कई अन्य तरह की रिपोर्ट ।
Grow Business
त्वरित निर्णय आपके व्यवसाय को बढ़ाने में भी मदद करेगा और एक बार आपका व्यवसाय बढ़ने के बाद भी जटिल बनना शुरू हो जाएगा। टैली आपको उन जटिल जरूरतों को सरल तरीके से ले जाने में मदद करता है। आप सूची, पेरोल, विनिर्माण, बैंकिंग और बहुत कुछ शुरू कर सकते हैं।
Secured Data
Tally अपने Financial Data को एक रास्ता प्रदान करती हैं जिसकी मदद से आप कभी भी विवरण प्राप्त कर सकते हैं। Tally की सहायता से आपका डेटा खराब होने से कभी खो नहीं जाता है।
An Eye on Your Business All Over the World
आप अपने व्यापार को दुनिया में कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका व्यवसाय कहां स्थित है। टैली सॉफ़्टवेयर में आपके डेटा को सिंक्रनाइज़ करके दो से अधिक व्यवसाय संचालित किए जा सकते हैं।
Manage Client Data
अपने क्लाइंट डेटा को आसानी से Tally में स्थानांतरित कर सकते है। यदि आपका काम रुक जाता है तो आपको फिर से काम करना शुरू करने की आवश्यकता नहीं है। Tally की सहायता से आपके ग्राहक की सभी पुस्तकें एक ही फाइल में उपलब्ध हैं। डेटा में आपके या आपके क्लाइंट द्वारा किए गए परिवर्तन एक दूसरे के साथ निर्यात या आयात किए जा सकते हैं।
टैली कोर्स करने से आप कंप्यूटराइज्ड Accounting की जानकारी प्राप्त कर लेते है। यह कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब कर सकते है। अधिकतर कंपनियां अपने यहाँ एकाउंटेंट को हायर करती है। इस कोर्स को करने के बाद आप कहीं पर नौकरी करके अच्छा वेतन भी प्राप्त कर सकते है।

Calendar
M | T | W | T | F | S | S |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 |
8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 | 14 |
15 | 16 | 17 | 18 | 19 | 20 | 21 |
22 | 23 | 24 | 25 | 26 | 27 | 28 |
Leave a Reply